उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले कोरोना के इतने मरीज , शुरू हुई चिंता

उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के कुल 27 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान राज्य की सभी लैब में 9623 सैंपलों की जांच कराई गई है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इससे संक्रमण को लेकर चिंता शुरू हो गई है। हालांकि राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

लेकिन देश में संक्रमण बढ़ने के बाद राज्य में भी मामले बढ़ने की आशंका है। राज्य में अगले कुछ महीनों में चारधाम यात्रा भी शुरू होनी है ऐसे में संक्रमण में इजाफे की आशंका जताई जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में अभी कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी पूरे राज्य में महज 35 है। राज्य में इन सात दिनों के दौरान कोरोना मरीजों के संक्रमण का औसत देखा जाए तो यह तीन मरीज से कुछ अधिक रोजाना का बैठता है। जबकि एक दिन में कुल 1375 जांचों का औसत है।