पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के इतने मरीज , 42 हजार हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए कए ताजा आंकड़ों के बाद देश में अबतक सामने आ चुके कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 11 लाख 6 हजार 65 तक पहुंच गए हैं।

इन मामलों में से 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 13 हजार 609 की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 4 लाख 22 हजार 660 है।

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 157 नए मरीज सामने आए हैं, 42 हजार 4 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि 518 और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।