पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के इतने मामले , तेजी से चल रहा टीकाकरण अभियान

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 12,516 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद से देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,37,416 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है। हालांकि आज के मामले कल सामने केसों के मुकाबले कम है कल कोरोना केसों की संख्या 13,091 थी।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,516 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,416 हुई, जो 267 में सबसे कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,62,690 हो गई।