कोरोना वायरस की चपेट में आए इतने पुलिसकर्मी, रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा त्रस्त महाराष्ट्र है, जहां पर कोरोना संक्रमितों की तादाद 65 हजार के पार चली गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक 65,168 मामले सामने आ चुके हैं।

 

राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,197 तक जा पहुंचा है, तो वहीं महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 91 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसको मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,416 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 26 की मौत हो चुकी है, फिलहाल 1421 मामले सक्रिय हैं।

तो वहीं कोरोना से लगातार जूझ रहे तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों को 8 जोन में बांटा जाएगा। वहीं, अब लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए ई-पास जरूरी नहीं है।

कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और थिरुवल्लूर जिले के 7 जोन और चेन्नई के 8 जोन में सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित है। वहीं, आईटी कंपनियां और आईटी-सक्षम सेवाएं 20 फीसदी कर्मचारियों (अधिकतम 40 व्यक्तियों) के साथ कार्य कर सकती हैं।

तमाम कोशिशों के बावजदू भारत में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 47.8 फीसदी है।