पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के इतने मामले, 308 लोगों की हुई मौत

दिन देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 27 हजार 175 डोज लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़ 5 लाख 89 हजार 688 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 92 हजार 135 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54 करोड़ 1 लाख 96 हजार 989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के कुल आंकड़े – कुल मामले : 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 कुल रिकवरी : 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 सक्रिय मामले : 3 लाख 91 हजार 516 कुल मौतें : 4 लाख 42 हजार 317

देश में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33 हजार 376 नए मामले आए, 32 हजार 198 रिकवरी हुई और 308 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 25 हजार 10 नए मामले और 177 मौतें शामिल हैं, जिसके बाद राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है।