बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के इतने मामले , 318 लोगों ने गंवाई जान

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31 हजार 382 नए मामले आए, 32 हजार 542 रिकवरी हुईं और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

जहां एक ओर देश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं केरल में आ रहे मामले अब भी चिंता का कारण बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 5 राज्यों से 86.53 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल में लगभग 61.63 फीसदी मामले हैं। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के 19 हजार 682 मामले और 152 मौतें दर्ज की गई।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,65,696 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,99,32,709 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: