कोरोना वायरस के सामने आए इतने मामले , 478 लोगों ने गंवाई जान

कोविड के कुल आंकड़े- कुल मामले: 3,21,56,493 सक्रिय मामले: 3,87,673 कुल रिकवरी: 3,13,38,088 कुल मौतें: 4,30,732 देश में बीते दिन कोरोना वायरस की 63 लाख 80 हजार 937 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार 903 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 22 लाख 29 हजार 798 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49 करोड़ 17 लाख 577 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 667 नए मामले आए, 35,743 रिकवरी हुईं और 478 लोगों की कोरोना से मौत हुई। ये आंकड़े कल की तुलना में लगभग 3.6 फीसदी कम हैं।

आज नए केस में कमी देखी गई है, लेकिन खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। अब भी कोरोना के मिलने वाले नए केस, रिकवरी होने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.45% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73% है।