सिंधू चार महीने बाद सुपर सीरीज टूर्नामेंट में उतरेंगी, देश के सभी शीर्ष शटलर पेश करेंगे दावेदारी

एशियाई टीम चैंपियनशिप के जरिए बीते माह कोर्ट पर वापसी करने वाली पीवी सिंधू चार माह बाद किसी सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में उतरने जा रही हैं। मंगलवार से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधू ही नहीं बल्कि देश के सभी शीर्ष शटलर अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं।

सभी की निगाहें पेरिस ओलंपिक के टिकट के लिए इस टूर्नामेंट के जरिए अपनी रैंकिंग सुधारने पर होंगी। खासतौर पर विश्व नंबर 19, 24 लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत कठिन ड्रॉ के बावजूद अपना प्रभाव छोडऩे की पूरी कोशिश करेंगे। पिछले तीन टूर्नामेंट में उपविजेता के साथ संतोष करने वाली विश्व नंबर एक जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर सभी की निगाहें होंगी।

मिचेल ली के खिलाफ शुरू करेंगी अभियान
चोट के चलते कोर्ट से दूर रहने वाली सिंधू ने भारत को एशियाई टीम चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में तीन एकल मुकाबले खेले, जिसमें उन्हें दो में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह टूर्नामेंट विश्व नंबर 11 सिंधू के लिए अहम होगा।

यहां उनका पहले दौर में मुकाबला कनाडा की मिचेल ली से होगा। दूसरे दौर में उनका सामना पुरानी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है। बीते वर्ष डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में हुई कहासुनी के बाद दोनों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।