तारा सुतारिया के साथ सिद्धार्थ ने शेयर किया ये विडियो, देख लोगो को लगा करंट

इस गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। तारा और सिद्धार्थ के गाने की की खास बात ये है कि पूरा सॉन्ग एक ही कमरे में शूट हुआ है।

दोनों स्टार एक ही कमरे में डांस-रोमांस करते दिखे। साॅन्ग में दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लाॅकडाउन के बीच रिलीज हुए इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म मरजावां के बाद एक बार एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रोमांस करते दिखे। हाल ही में दोनों का नया साॅन्ग मसकली 2.0 रिलीज हुआ है। गाने में सिद्धार्थ और तारा रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह साॅन्ग फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसकली का रीमिक्स वर्जन है।