‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा…’ तो ये थे Sidharth Shukla को श्रद्धांजलि देने गई शहनाज गिल के आखिर शब्द…

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार 2 सितम्बर को 40 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. सिद्धार्थ की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज की हालत बेहद ख़राब ख़राब है. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से पहले शहनाज ने ‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा’ कहा. सिद्धार्थ के जाने से शहनाज बेहद टूट चुकी हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है.

संभावना ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज घुटनों के बल बैठ गईं और फूट फूटकर रोने लगीं. संभावना ने बताया कि शहनाज को इस बुरे वक्त से गुजरने में काफी वक्त लगेगा.

शहनाज शुक्रवार को भारी मन से सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं.