देश-विदेश में छा गया सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह का ये गाना, शॉर्ट्स पहनकर युवक ने किया डांस

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह के गाने रातां लंब‍ियां फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है. रिलीज के बाद से ही इस गाने का खुमार हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर गाने पर कई लोगों के परफॉर्मेंस भी वायरल हुए हैं.

कैजुअल कपड़े पहने गार्डन में डांस करते रिक्की पॉन्ड का यह वीड‍ियो काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के धुन के साथ रिक्की ने स्लो सोलो परफॉर्मेंस दी है, जिसे देख किसी की हंसी छूट रही है तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

 

यूजर्स ने उन्हें ‘जबरदस्त’ ‘कड़क भाऊ’ तो किसी ने उन्हें क्यूट कहा है. एक यूजर ने लिखा ‘बहुत प्यारा, मैं भी ये स्टेप ट्राई करूंगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आप बहुत एडोरेबल हैं.’रिक्की पॉन्ड इंस्टाग्राम पर अपने बॉलीवुड सॉन्ग वीड‍ियोज के लिए काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से भी अध‍िक फॉलोअर्स हैं.