शुभमन गिल ने बनाया ये नया रिकॉर्ड , देख फैस हुए हैरान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और शतक जड़ा है। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने इंदौर के मैदान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इतना ही नहीं, शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हो गए।

बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यूएई के मैदानों पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे। उन्होंने तीनों मैचों में शतक जड़ा था, जबकि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक (208 रन) और दूसरे मैच में 40 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़ा और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

हालांकि, वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे, जो अभी तक बाबर आजम के नाम दर्ज था। दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज था, लेकिन अब शुभमन गिल ने उनकी बराबरी कर ली है। शुभमन गिल जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 112 रन बनाकर आउट हुए तो इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाने में सफल रहे।