राजनाथ सिंह ने बंगाल के वोटरों से की ये भावुक अपील, कहा – ममता शासन ख़त्म हो जाये तो…

अपनी रैलियों में राजनाथ सिंह ममता दीदी पर तंज कसते हुए बांग्ला में एक ही बात कहते हैं. जोतो दोष ननदो घोष. यानी अपनी हर गलती के लिए सिर्फ मोदीजी को दोष देना बंद करें ममता बनर्जी.

रैलियों में जब वो कहते हैं कि ममता दीदी अब दादागिरी नोइ चोलबे तो जनता का शोर दूर तक सुनाई देता है. राजनाथ का मानना है कि 5 चरणों के मतदान के बाद अब बंगाल की जनता ने खेल कर दिया है. इसलिए अपनी हर गलती का दोष मोदी सरकार पर नहीं थोप सकती.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों बंगाल के वोटरों से एक भावुक अपील कर रहे हैं कि ममता सरकार से बंगाल को मुक्त करो. हर भाषण में वोटरों से कहते हैं कि वो उनसे भीख मांगते हैं कि बंगाल की भलाई इसी में है कि ममता शासन ख़त्म हो जाये.

राजनाथ सिंह सोमवार को बंगाल के चुनावी दौरे पर थे. बिहार कि सीमा से लगे उत्तरी दिनाजपुर में राजनाथ सिंह ने 2 जनसभाएं कीं और कृष्णानगर में एक रोड शो किया. अल्पसंख्यक बाहुल्य इन इलाकों में रैली में आये लोगों से उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगवाए.