श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन, सुनील गावस्कर ने कही ये बात

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। अय्यर तीनों मैचों में नॉटआउट लौटे और सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाए। श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और बाद में कहा कि टी20 इंटरनेशनल में उनकी पसंदीदा बैटिंग पोजिशन नंबर-3 ही है।

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए नंबर-3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करते हैं। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसका उपाय सुझाया है। गावस्कर ने बताया की टी20 क्रिकेट में अय्यर की बैटिंग पोजिशन क्या हो सकती है।

स्टार स्पोर्ट्स से चैट के दौरान गावस्कर ने कहा, ‘यह दिक्कत होना अच्छी बात है। विराट कोहली को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। वह जहां तक है नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करने आएंगे। इसमें कोई सवाल खड़ा नहीं होता है। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को नंबर चार या नंबर पांच पर उतारा जा सकता है।’