शिवसेना ने अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए BJP के साथ तोड़ दिया तीन दशक पुराना गठबंधन

महाराष्ट्र की सियासत कई मोड़ लेते हुए अब सरकार गठन के करीब पहुंच गई है. जिस शिवसेना ने अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के साथ अपना तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया उसी के प्रमुख उद्धव ठाकरे आधी रात को कभी अपने मुख्य विरोधी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. कांग्रेस की तरफ से भी गठबंधन को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में आज अंतिम तौर पर फैसला लिया जाएगा कि सत्ता का समीकरण कैसे बैठेगा. एनसीपी उप मुख्यमंत्री पद चाह रही है अजीत पवार के लिए वहीं राज्य में 2.5 साल तक अपना मुख्यमंत्री भी चाह रही है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के संजय राउत ने कहा है कि पांच साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री राज्य में रहेगा.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन में बनने जा रही सरकार के बारे में कहा है कि अगर यह सरकार बन भी जाती है तो ज्यादा से ज्यादा 8 महीने तक चलेगी.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को CM बनाने की मांग सभी शिवसेना के विधायकों ने की है. इसके बाद उद्धव ने कहा है कि इस बारे में सही वक्त आने पर फैसला लिया जाएगा.