शिवसेना को लगा करंट, गवर्नर भगत सिंह को बेजी रिपोर्ट

शिवसेना ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए बुधवार को बोला कि महाराष्ट्र में दूसरी पार्टियों के सरकार गठन की मुश्किलों का बीजेपी आनंद उठा रही है.

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की केंद्र को भेजी उस रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया था, जिसमें उन्होंने बोला था कि सभी प्रयासों के बावजूद वर्तमान दशा में प्रदेश में स्थिर सरकार का गठन संभव नहीं है. हालांकि उनके इस निर्णय की गैर-भाजपा दलों ने खुलकर आलोचना की है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के 19वें दिन जारी सियासी गतिरोध के बीच कांग्रेस-राकांपा ने बोला था कि उन्होंने सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने के प्रस्ताव पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया. शिवसेना की ओर से दोनों दलों को यह प्रस्ताव सोमवार को मिला  वह अभी इस पर विचार करना चाहते हैं.

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में कुल 288 सदस्यीय सदन में से बीजेपी के हिस्से में 105 सीटें आयी थीं जबकि शिवसेना को 56, राकांपा को 54  कांग्रेस पार्टी को 44 सीटें मिलीं. सत्ता में साझेदारी को लेकर नाराज शिवसेना ने बीजेपी के बिना राकांपा-कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का कोशिश किया. लेकिन ऐसा नहीं होने पर पार्टी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी. शिवसेना ने अपनी अर्जी में गवर्नर के निर्णय को चुनौती देते हुए मुद्दे की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया.