शिल्पा शेट्टी के इस नए लूक ने ढाया कहर , देख फैस हुए पागल

शिल्पा ने बेहतरीन गोल्डन येलो कलर की साड़ी में फोटोशूट करने के बाद इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है. इस दौरान शिल्पा के चेहरे पर किसी तरह का कोई शिकन नहीं है.

इस फोटो को शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन भी बेहद स्टाइलिश लिखा है ‘GLOWolden Hour’. शिल्पा की इस फोटो को शेयर करने के दो घंटे के अंदर की 2 लाख से ऊपर लाइक मिल चुके हैं.

वहीं ‘सुपर डांसर 4’ शो के सेट से एक फोटो सामने आई है. इस फोटो में शिल्पा शेट्टी कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं. अपने पति राज कुंद्रा की पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी काफी तनाव भरे हालात से गुजरी. शिल्पा को फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों कलीग्स ने काफी सपोर्ट किया. ‘सुपर डांसर 4’ शो मेकर्स भी उन्हें शो पर वापस लाने के लिए लगातार टच में थे.

शिल्पा शेट्टी लगभग एक महीने बाद डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’में फिर से जज की कुर्सी पर लौट आई हैं. एक महीने के बाद लौंटी शिल्पा के चेहरे पर किसी तरह का कोई तनाव फिलहाल देखने को नहीं मिली.

उनके चेहरे पर एक अलग विश्वास झलक रही थी. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. जिस ड्रेस में शिल्पा शो में नजर आई थीं उसी गोल्डन येलो की ड्रेस में उसे इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इस फोटो को दो लाख 63 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. फिलहाल उनके फैंस भी जरूर खुश होंगे, खासकर जिस तरह शिल्पा अपने हस्बैंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शो से दूरी बना ली थी.

उनकी गैरमौजूदगी में फिल्मीं दुनिया से जुड़ी दूसरी एक्ट्रेस गीता कपूर अनुराग कश्यप के साथ शो की गेस्ट जज रहीं. शो पर वापसी के बाद शिल्पा का जिस कर से ग्रैंड वेलकम किया गया उससे वह रो पड़ीं थीं.