शादी से पहले मां बनीं ये एक्ट्रेस, बेटी को दिया जन्म

मालूम हो कि बॉयफ्रेंड के साथ रिेलेशनशिप से पहले मशहूर डायरेक्टर से  की थी, कल्कि और फिल्ममेकर की  2011 में हुई थी और दोनों 2015 में अलग हो गए थे।

 

कुछ वक्त पहले कल्कि ने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में बताया था कि उनके  गर्भवती होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

उन्होंने पेरेंट्स क्लब में मेरा स्वागत किया था और कहा था कि जब भी जरूरत हो मैं उन्हें फोन कर सकती हूं। बता दें कल्कि और उनके ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग बीते दो साल से साथ हैं।

जानी-मानी अभिनेत्री काल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी को एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया है, हालांकि काल्कि बिना शादी के ही मां बनी हैं.

वो अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी हैं। विलर भयानी ने इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने कल्कि की फोटो शेयर करते हुए बताया कि कल रात कल्कि ने बेटी को जन्म दिया है.

बता दें कि हाल ही में कल्कि ने बताया था कि उन्होंने और उनके बॉयफ्रेंड ने बच्चे का ऐसा नाम भी सोच लिया है जो बेटे या बेटी दोनों पर सूट करे।

काल्कि के गर्भवती होने पर ये बोले थे अनुराग कश्यपकल्कि और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की शादी 2011 में हुई थी