तेज आंधी और तूफ़ान ने तेलंगाना के कई हिस्सों में मचाई तबाही, सबसे बड़ी मंडी बुरी तरह हुई बर्बाद

तेलंगाना के कई हिस्सों में  को तेज आंधी और हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. बेमौसम बारिश और आंधी ने हैदराबाद शहर  के कई इलाकों में जमकर उत्पात मचाया. इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है.

व्यापारियों को करीब 10 करोड़ का नुकसान होने की खबर मिल रही है. लॉकडाउन की वजह से मंडी को कोत्तपेट से यहां लाने की वजह से व्यापारी पहले से ही नुकसान झेल रहे हैं, अब इस आंधी ने उनका नुकसान और भी बढ़ा दिया है.

कोरोनावायरस महामारी  के संक्रमण से बचने के लिए तेलंगाना सरकार शहर के बीच कोत्तपेट में स्थित हैदराबाद की सबसे बड़ी फलों की मंडी को शहर के बाहर कोहेडा  इलाके में ले गई थी, जहां से पूरे शहर को फलों की सप्लाई की जाती है.