Share Market में तेज़ी का सिलसिला बरकरार, सेंसेक्स में 224 अंकों की उछाल

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार (Share Market) तेजी से साथ खुले. BSE सेंसेक्स (BSE Sensex) 224.95 अंक यानी 0.43% की तेजी के साथ 52,668.66 पर खुला. वहीं, NSE निफ्टी (NSE Nifty)70.35 अंक यानी कि 0.45% बढ़त के साथ 15,779.75 पर खुला. BSE पर 2,578 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है. इसमें 1,798 कंपनियों के शेयरों में तेजी है.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 224.95 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 52,668.66 पर कारोबार था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 62.05 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,771.45 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में दो प्रतिशत की बढ़त के साथ एचसीएल टेक सबसे आगे था, जबकि टाइटन, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर मारुति, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और पावरग्रिड में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 135.05 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,443.71 पर बंद हुआ था.