विराट कोहली पर भड़के शेन वार्न, वजह जानकर चौक जाएंगे आप

वार्न ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘नासिर ने जो उपयोग किया जिद्दी वो शब्द ही गजब है. मुझे लगता है कि वह एकदम से वैसे ही हैं. अगर आप इन दोनों ही टीम को देखें तो इंग्लैंड की टीम भारत से कहीं ज्यादा संतुलित नजर आती है.

मैं भारतीय टीम में अश्विन के साथ ही खेलना पसंद करता. यहां पर घुमाव होने वाली है, आप अपनी टीम को सिर्फ एक पारी के आधार पर नहीं चुन सकते. यहां पर टर्न होगी. साथ में यह भी तो देखिए उन्होंने 5 शतक भी बनाए हैं, आप एक ऐसे बल्लेबाज साथ खेलने उतर रहे हैं जो गेंदबाजी भी करके देगा.’

लीड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी वार्न ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘एक स्पिनर खेल को बदल देता है. आश्चर्य, आश्चर्य!! यही वजह है कि आप हमेशा ही एक स्पिनर के साथ तो खेलना जरूर चाहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परिस्थिति कैसी है. यह बात हमेशा ही याद रखिए कि आप एक पारी के लिए टीम नहीं चुनते हैं. जीत के लिए स्पिनर चाहिए.’

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. पिछले तीन मुकाबलों से टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन को चौथे टेस्ट मैच में भी प्लेयिंग 11 में जगह नहीं दी गई है. इस मैच में अश्विन के खेलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर उन्हें बाहर ही रखने का फैसला लिया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने अश्विन को लगातार टीम में जगह नहीं दिए जाने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को जिद्दी बताया है.