शाहरुख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें बढ़ी, हो सकता ऐसा…

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने यहां एक क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे. जहाज पर एक पार्टी होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने छापेमारी की. अधिकारी ने बताया कि इसमें शामिल 13 लोगों में से 8 को एनसीबी ने हिरासत में लिया है.

हिरासत में जिन लोगों को लिया गया है उनमें बॉलीवुड के बड़े सुपर स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) है. इसके अलावा तीन लड़कियां भी शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. किसी भी यात्री को जहाज से उतरने नहीं दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल एनसीबी के अधिकारी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत हिरासत में लिए गए 8 लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.