17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन, आयोजित होंगे कई तरह के प्रोग्राम

इसके अलावा सुधाकर ने ILI पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ ILI (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) का संक्रमण साल में मानसून के दौरान देखा जाता है। इस साल भी हम देख रहे हैं। हम प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों पर करीब से नजर बनाकर जानकारी ले रहे हैं। ILI मामलों और वायरल बुखार में मामूली वृद्धि हुई है।’

 

उन्होंने आगे कहा कि, जिन लोगों में ILI जैसे लक्षण होते हैं, उनका भी COVID परीक्षण किया जाता है। इनमें 99.5% लोगों का टेस्ट नेगेटिव ही आया है। इसलिए, COVID के दृष्टिकोण से, हमें राहत मिली है। लेकिन निश्चित रूप से, हम सतर्क हैं और सभी आवश्यक एहतियाती उपाय कर रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार यानी की 17 सितंबर को जन्मदिन है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कई तरह के प्रोग्राम आयोजित करने की योजना बना चुकी है।

वहीं, इसपर बात करते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि राज्य में पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर वैक्सीनेशन व रक्तदान को लेकर बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘इस महीने की 17 तारीख को, जब पीएम मोदी का जन्मदिन है, हम बड़ा रक्तदान और टीकाकरण अभियान की योजना बना रहे हैं। हम संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए एक विजन डाक्युमेंट उतारने की प्रयास में हैं। इसे 17 तारीख को ही सामने लाया जाएगा।’