भारत की मदद के लिए आगे आया ये देश, भेजा…

भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीन से जो 6.5 लाख किट आज भारत आ रही हैं। इसमें 5.5 लाख रैपिड ऐंटिबॉडी किट और 1 लाख RNA किट शामिल हैं।

 

वहीं सरकारी सूत्रों के मुताबिक, रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स (गुआंगजौ वोंडफो से 3 लाख और झुहाई लिवजोन से 2.5 लाख का पहला लॉट) और RNA एक्सट्रैक्शन किट (MGI शेन्जेन से 1 लाख) कल देर रात क्लीयर किए गए सभी कस्टम आज सुबह भारत के लिए रवाना हो गए।

सूत्रों ने कहा, ‘कुल मिलाकर, 6.5 लाख किट भारत आ रही हैं। उन्हें आज पहुंच जाना चाहिए। बीजिंग में हमारे दूतावास और गुआंगजौ में वाणिज्य दूतावास ने इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

चीन (China) के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरे विश्व में अपना कोहराम मचा रहा है। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया में लाखों की संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।

भारत (India) में भी कोरोना का कहर आसमान छू रहा है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है कि चीन ने रैपिड ऐंटीबॉडी और RNA एक्सट्रेक्शन किट सहित कुल 650,000 किट आज सुबह गुआंगजौ हवाई अड्डे से भारत के लिए भेजी है।