टॉयलेट की खुदाई के दौरान मिला ये, देखने उमड़ा लोगो का समूह

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (Behraich) में शौचालय (Toilet) बनवाने के लिए हो रही खुदाई के दौरान 8 पुरानी तलवारें मिली हैं

इसके अतिरिक्त कुछ टूटी-फूटी बंदूकों की नाल भी खुदाई में बरामद हुई है खुदाई में मिली कुल आठ तलवारों  बंदूक की नाल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है ये तलवारें कितनी पुरानी हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है पुरानी तलवारों को देखने के लिए मौके पर लोगों का समूह उमड़ पड़ा

जानकारी के मुताबिक पयागपुर-इकौना मार्ग पर स्थित खरिया दपौली गांव में शनिवार को रामसुख शर्मा अपने घर में शौचालय बनवाए जाने के लिए गड्ढे की खुदाई करवा रहे थे खुदाई के दौरान फावड़ा चलाते समय एक मेहनतकश को कुछ खन-खन की सी आवाज आई इस दौरान जमीन से पुराने जमाने की जंग लगी तलवार  टूटी-फूटी बंदूक की नाल निकली

सूचना मिलते ही पुलिस की पीवीआर टीम (PVR) मौके पर पहुंच गई खुदाई में निकली सीधे आकार की आठों तलवारों    बंदूक की नाल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है  पुलिस महकमे की ओर से जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है ताकि पुरातत्व महकमे के अफसरों को इसकी जानकारी हो सके