आलिया भट्ट ने किया ये काम , देख उड़े लोगो के होश

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइप को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले महीने एक्टर रणबीर कपूर से शादी की। तो वहीं उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हिट हो गई। अब एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्मों में अपनी धाक जमाने के लिए निकल चुकी हैं। आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं। फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट भी होंगी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है और कुछ खास बातें भी कही हैं।

 

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस कार की पिछली सीट पर बैठी हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ सिंपल लुक कैरी किया है और बालों को खुला रखा है। अपनी क्यूट फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा कि वह काफी नर्वस महसूस कर रही हैं।

 

आलिया भट्ट ने फोटो करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आज मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हूं। इस वक्त मुझे बिल्कुल एक न्यू कमर वाली फीलिंग आ रही है। ऐसा लग रहा है जैस ये एक दोबारा से शुरुआत हो रही है। इसे लेकर मैं काफी नर्वस हूं।’ फिर एक्ट्रेस ने लोगों से उन्हें शुभकामनाएं देने को कहा।