सोने-चांदी की कीमत में आज देखने को मिली गिरावट, यहाँ जानिए नया रेट

सोने-चांदी में पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज दोनों मजबूती के साथ खुले. एमसीएक्स  पर सोने का अक्टूबर वायदा ₹47900 के आसपास कारोबार कर रहा है. चांदी का सितंबर वायदा ₹68000 प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8300 रुपये सस्ता मिल रहा है.

चांदी का सितंबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, लगातार बीते दो दिनों से चांदी वायदा में कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली थी. लेकिन आज चांदी के सितंबर वायदा में अच्छी तेजी दिख रही है. चांदी वायदा इस वक्त 170 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, भाव भी 68,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर हैं.

धरेलू बाजार में सोना पिछले साल अगस्त के महीने में MCX पर 56,000 रुपये के सबसे उच्चतम स्तर पर था. जो कि आज अपने पिछले साल के स्तर से 8,000 रुपये नीचे है.