घरेलू शेयर बाजार में आज देखने को मिली गिरावट, यहाँ जानिये सेंसेक्स व निफ्टी का हाल

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी फिसलकर 9200 के नीचे आ गया। हालांकि बाद में रिकवरी आई मगर दोनों सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले बढ़त के साथ 36.85 अंकों की गिरावट के साथ 9234.05 पर खुला और 9259.10 तक उछला जबकि निचला स्तर 9175.90 रहा।