घरेलू वायदा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमत में हुआ ये बदलाव, जरुर देखें

सोमवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में एक दायरे में कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और चीन में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली थी.

आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस सौदे के लिए 47,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 66,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 67,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 65,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 47,450-47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,700 रुपये के भाव पर बिकवाली का मौका है.