अयोध्या के फैसले को ऐतिहासिक बताए हुए बाबा रामदेव ने कहा :’अब अयोध्या में बनेगा…’

अयोध्या। स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे चर्चित अयोध्या भूमि विवाद पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक बेंच ने अपना फैसला सुनाया, जिसमें अयोध्या की यह विवादित भूमि रामलला विराजमान को दी गई है। वहीं सुन्नी वक्फ को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।

हालांकि यह जमीन अयोध्या में ही किसी दूसरी जगह होगी। CJI रंजन गोगोई ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने का वक्त दिया है।

अयोध्या पर फैसला आने के बाद योगगुरु रामदेव ने कहा, ‘ये फैसला ऐतिहासिक है। अब अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनेगा। मुस्लिम पक्ष को अलग जमीन आवंटित करने के फैसला भी स्वागतयोग्य है। मुझे विश्वास है कि हिंदू भाई मस्जिद निर्माण में भी मदद करेंगे।’

अयोध्या पर फैसले के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हिंदुस्तान की न्यायपालिका पर हमें अटूट भरोसा है। लेकिन मुसलमान अपने कानूनी हक के लिए लड़ रहे थे। मेरी समझ से हमें पांच एकड़ की जमीन का ऑफर रिजेक्ट कर देना चाहिए।’

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें। उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।