सारा की इस थ्रोबैक तस्वीर ने लूटा लाखो फैंस का दिल, कहा:’मैं अजीब बच्ची लग रही हूं…’

सारा अली खान अक्सर अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करती आई हैं। आप सभी ने उन्हें अक्सर ही देखा होगा जब वह बताती हैं कि कैसे वह फैट से फिट हुईं हैं।

अब हाल ही में उन्होंने नया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। छोटी सारा का एक थ्रोबैक, वैसा ही पोज, वैसे ही एक्सप्रेशन, वही सजना धजना, वही दृढ़ विश्वास। ‘ आगे उन्होंने लिखा, ‘ध्यान दें कि मुझे पता है मैं अजीब बच्ची लग रही हूं। मेरे शातिर दिखने वाले एक्सप्रेशन को नजरअंदाज करें व मेरी अब की फोटो पर ध्यान दीजिए। ‘

वैसे आप सभी को यह भी बता दें कि बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले सारा अली खान बहुत ज्यादा हैवी वेट हुआ करती थीं व उन्होंने किसी तरह से अपने वजन को घटाया था। अब वह जल्द ही वरुण धवन संग कुली न। 1 में व अक्षय कुमार व धनुष संग फिल्म अतरंगी रे फिल्म में दिखाई देंगी।