सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ शेयर की ये फोटो

फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के साथ एक क्रिसमस के मौके पर फोटोशूट किया है. दोनों क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पिता सैफ अली खान  करीना कपूर के घर पर पार्टी करते नजर आए थे, उन्होंने अपने पार्टी मूड में कुछ फोटोज़ भी खिंचवाई.

‘क्रिसमस की पूर्व संध्या पर केक के साथ पार्टी की शुरूआत करेंl’ सारा ने अपनी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा. एक तस्वीर में इब्राहिम अपनी शर्ट उतारकर अपने एब्स दिखा रहे हैं. सारा के अंदाज को देखकर लगता है कि वह अपने भाई से शर्मिंदा है. सारा अली खान हाल ही में फिल्म सिंबा में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अतिरिक्त रणवीर सिंह की अहम किरदार हैंl वहीं इस फिल्म में अजय देवगन भी थेl सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की अहम किरदार थींl सारा अली खान सैफ अली खान  उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैl सारा अली खान बॉलीवुड में आने को लेकर बहुत उत्साहित थीl उन्होंने हाल ही में फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ आजकल  फिल्म एक्टर वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 की रीमेक में भी अहम किरदार निभाई थींl

सारा अली खान का नाम फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा गया थाl दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया थाl इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें बड़ी तेजी से वायरल हुई थीl हालांकि उन्होंने कभी भी अपने संबंध की बात को स्वीकार नहीं किया थाl हाल ही में दोनों के अलग आने की खबरें भी आई हैl दोनों बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैंl दोनों की कई फ़िल्में आनेवाली हैंl