सारा अली खान ने पहली बार शेयर किया ये विडियो, देख लोग हुए हैरान

सारा अली खान न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गई हैं. वेकेशन की फोटोज़ सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह समंदर किनारे चिल करती नजर आ रही हैं. कभी वह फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का मजा लेते हुए तो कभी अपने भाई इब्राहिम के साथ पूल में दिखाई दे रही हैं.

 

## सारा-इब्राहिम ने कराया था फोटोशूट: इब्राहिम इन दिनों लगातार बहन सारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर आ रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर भी दोनों ने फोटोशूट करवाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इनमें इब्राहिम का शर्टलेस अवतार भी देखने को मिला था.##

‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में दिखेंगी सारा: वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों डेविड धवन की अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार वरुण धवन हैं. इसके अतिरिक्त सारा ‘लव आज कल’ के रीमेक में भी दिखेंगी जिसके डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं. वहीं, सारा के को-स्टार कार्तिक आर्यन होंगे. दोनों ही फिल्में 2020 में रिलीज होने की आसार है. 24 वर्ष की सारा ने 2018 में ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था जिसके लिए कई अवॉर्ड समारोहों में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है.