सारा अली खान ने शेयर किया ये विडियो, देख लोग हुए हैरान

इस इवेंट में सारा को फिल्म ‘गली बॉय’ का आलिया भट्ट द्वारा बोला गया डायलॉग- ‘मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलु-गुलु करेगी तो धोप दूंगी ना उसको’ को तीन बार अलग-अलग तरीके (इमोशन्स) से बोलने के लिए कहा गया था.

 

दो बार अलग अंदाज में बोलने के बाद तीसरी बार में सारा रोने लगी. आप सारा का रोना सही समझ बैठे इससे पहले बता दें कि तीसरी बार में सारा रोने की एक्टिंग करते हुए डायलॉग बोल रही थी.

एक्टिंग और स्टारकिड के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी चुलबुली अदाओं की वजह से भी काफी पसंद की जाती हैं.

हाल ही में एक इवेंट के दौरान सारा मस्ती करते-करते अचानक रोने लगी. अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.