सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये नया वीडियो, देख मचा हड़कंप

 हरियाणी डांसर सपना चौधरी अपने लोकप्रिय गाने और धमाकेदार डांस के लिए पॉपलुर हैं. उनके ठुमकों को चाहने वालों की कमी नहीं है. उनके हर शो में खूब भीड़ उमड़ती है. डांस के अलावा सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें वो अमेरिका से आए अपने दोस्त टिंकू के साथ दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद वो दोस्त को ऐसा थप्पड़ जड़ देती हैं कि उसकी हालत खराब हो जाती है.

सपना चौधरी का ये वीडियो बेहद मजेदार है, इसकी शुरुआत में सपना चौधरी एंट्री करती हैं और फैंस से बात करते हुए हरियाणवी में कहती हैं कि “हैलो दोस्तों ये है अपना दोस्त टिंकू और ये अमेरिका से आया है छोरा…” ये कहते हुए सपना टिंकू की छाती में थप्पड़ जड़ देती हैं, जिससे उसकी हालत खराब होती हैं वो कहते हैं ‘ओह तेरी लग गई ओय…” ये देखते ही सपना की हालत खराब हो जाती हैं और वो वहां से चुपचाप भाग जाती हैं, देखिए सपना का ये फनी वीडियो-