सपना चौधरी ने पहली बार किया ऐसा डांस, विडियो देख मचा हडकंप

सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वीडियो में सपना की एनर्जी देखने लायक है. सपना रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ कंटेस्टेंट भी रह चुकीं हैं.

 

इसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है. ‘बिग बॉस’ के घर में सपना का जबरदस्त बेबाकी भरा अंदाज देखने को मिला था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. सपना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मैंने ये तस्वीर देखी और दिमाग़ ने कहा ज़िन्दगी एक दिन ऐसे ही बेरंग हो जाएगी..

फिर सोचा साथ क्या जाएगा.. फिर जवाब बड़ा ही हसीन मीला वो है आप लोगों का प्यार.. शुक्रिया मेरी बेरंग ज़िंदगी में रंग भरने के लिए.” बता दें कि सपना सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं.

अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाने वाली सपना चौधरी के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. हरियाणवी गाने ‘दाऊद की छोरी’ पर सपना धमाकेदार स्टेज डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

वहीं आस-पास मौजूद लोग उनके डांस वीडियो को अपने मोबाइल फोन में शूट करते दिख रहे हैं. सपना इस दौरान सफेद रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. डांसिंग क्वीन का ये लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.