NDA को लेकर संजय राउत ने दिया ये बड़ा बयान

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे घमासान ने बीजेपी  शिवसेना की सालों पुरानी दोस्ती में दरार पैदा कर दी है. इसी बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता  सांसद संजय राउत ने बोला है कि दिल्ली में होने वाली एनडीए घटक दल की मीटिंग में शिवसेना भाग नहीं लेगी. संजय राउत ने जानकारी शनिवार को मुंबई में दी.

संजय राउत की पत्रकार परिषद होने वाली थी, किन्तु वह रद्द कर दी गई. हालांकि NDA की बैठक में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मीटिंग में शिवसेना की उपस्थित नहीं रहेगी. राउत ने बोला कि उन्हें जो बोलना है, वह आज शिवसेना के मुखपत्र सामना के माध्यम से कह चुके हैं. अब कुछ कहने के लिए नहीं है. आगे उचित वक़्त आने पर पार्टी की किरदार स्पष्ट करेंगे.

वहीं समाचार ये भी है कि एनडीए की मीटिंग के लिए शिवसेना को न्योता नहीं भेजा गया है. महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर दोनो दलों में दरार आ गई है. सीएम पद  सत्ता में समान सहभागिता की जिद पर अड़ी शिवसेना ने बीजेपी से किनारा कर लिया है. सरकार के गठन को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के नए समीकरण की प्रयास जारी है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत केंद्रीय मंत्री पद से त्यागपत्र दे चुके हैं.