आईपीएल 2023 को लेकर संजय मांजरेकर का बड़ा खुलासा , बताया धोनी को ऐसा…

ईपीएल 2023 का आगाज होने से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने टूर्नामेंट को लेकर 10 भविष्यवाणी कर दी है। इस दौरान उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने वाले टॉप 4 टीमों के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही है।

 दिए एक इंटरव्यू के दौरान मांजरेकर से सबसे पहले प्लेऑफ की चार टीमों के बारे में पूछा गया। इस दौरान उन्होंने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स का नाम लिया।

मांजरेकर का मानना है कि इस साल आरसीबी की जीत के साथ कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा हो जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के दौरान रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक 160kmph की रफ्तार को पार कर लेंगे।