लॉकडाउन के बीच इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए फ़रिश्ता बने सलमान खान, किया ये बड़ा काम…

सलमान खान ने  लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने की घोषणा की थी. जिसे एक्टर ने कल पूरा भी किया है.सलमान ने 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था. जिसे उन्होंने पूरा भी किया. सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के तहत लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं.

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉटशेयर कर लिखा है – ‘सलमान खान सर, मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम का हिस्सा रहा. फिर भी आप हजारों लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, खासकर वह जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. मैं आपको बता नहीं सकता कि हम सभी आपके कितने आभारी हैं.’