सलमान खान है 17 साल की बेटी के पिता, दुबई में रहती हैं वाइफ

जब अरबाज ने उन्हें एश्योर्ड किया कि ये कमेंट उन पर है तो सलमान ने हिंदी में कहा कि ‘इन लोगों को बहुत पता है. यह सब बकवास है. मुझे नहीं मालूम किसके बारे में बात की है और कहां पोस्ट किया हैं.

ये जो कोई भी है, जो सोचता है कि मैं उसे जवाब देने जा रहा हूं. भाई मेरी कोई बीवी नहीं है. मैं इंडिया में रहता हूं, गैलेक्सी अपार्टमेंट में 9 साल की उम्र से रह रहा हूं. मैं इस शख्स को जवाब देने नहीं जा रहा,पूरा भारत जानता है कि मैं कहां रहता हूं.

अरबाज खान ने जो कमेंट पढ़ा उसमें में लिखा था ‘कहां छुपा बैठा है डरपोक. भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है. भारत के लोग को कब तक मूर्ख बनाएगा’. इस पर सलमान पहले तो हैरान रह गए. फिर कहा ‘यह किसके लिए है ?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो ‘पिंच’ के सीजन टू (Pinch 2) के प्रीमीयर पर पहुंचे. 21 जुलाई से शुरू हो रहे इस शो पर पहले गेस्ट उनके बड़े भाई सलमान खान हैं.

इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक लोगों के ट्वीट पढ़ कर गेस्ट को बताना है. शो में अरबाज ने बताया कि कि सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉस मिला, लेकिन एक ने सलमान की सीक्रेट फैमिली यानी उनकी वाइफ और 17 साल की बेटी जो दुबई में रहती है उसके बारे में सवाल किया.