सलमान खान को सांप ने काटा , अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को सांप ने काट लिया है. पनवेल स्थित फार्महाउस (Salman Khan Farmhouse) में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सलमान खान को सांप (Snake Bites Salman Khan) ने काटा है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan Hospitalise) को बिना जहरवाले सांप ने काटा है ऐसे में दबंग खान पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है. सांप के काटने के बाद सलमान खान को नवी मुम्बई के कामोठे इलाके के एक अस्पताल में भर्ती किया.