सचिन तेंडुलकर ने शेयर की ये फोटो, देख लोग हुए हैरान

आप ऐथलेटिक तौर पर काफी तेज थे. मुझे तब ही पता चल गया कि आपके पास अद्भुत क्षमता थी और यह साफ था कि आप दुनिया के किसी भी मैदान में कमाल दिखा सकते हैं.’

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम भारत के लिए कई बार एक साथ खेले और ऐसे कई यादगार पल शेयर किए. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आप युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते रहें.’

साल 2000 में वनडे डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.विश्वकप चैंपियन टीम के सदस्य रहे हरफन मौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज ही के दिन पिछले साल क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था.

इस मौके पर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंडुलकर ने इस स्टाइलिश बाएं हाथ के खिलाड़ी के लिए एक भावुक पोस्ट साझा की. दिग्गज सचिन ने युवराज सिंह से पहली मुलाकात के बारे में भी लिखा.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर युवराज के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. सचिन ने लिखा, ‘युवी, आपके खेल की पहली झलक दुनिया ने 2000 में चैंपियंस ट्रोफी में देखी, लेकिन मेरी आपसे पहली मुलाकात चेन्नई के कैंप में हुई थी.