SBI ने अपने ग्राहकों को दी ये आसान सुविधा, जिससे लंबी लाइन में लगने की नहीं पड़ेगी जरुरत

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को आसान सुविधा दी है। अब ग्राहको को अपनी पासबुक अपडेट कराने के लिए लंबी लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। इसके लिए बैंक ने स्वयं (ऑटोमेटिक पासबुक प्रिंटिंग मशीन) नाम की सुविधा शुरू कर दी है। यह मशीन ग्राहकों को बारकोड टेक्नॉलजी की मदद से पासबुक को प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक को किसी की मदद की जरुरत नहीं है वो स्वयं की सहायता से ग्राहक सेविंग्स, रेकरिंग डिपॉजिट के साथ ही पीपीएफ अकाउंट के पासबुक को किसी भी वक्त प्रिंट कर सकते हैं। ब्रांच टाइमिंग खत्म होने के बाद भी ग्राहक इसकी सेवा ले सकते हैं।

एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है, अपने पासबुक को अपडेट करने के लिए अब कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं है। ऑटोमेड पासबुक प्रिंटिंग मशीन स्वयं की सहायता से हम पासबुक को खुद बस कुछ क्लिक में अपडेट और प्रिंट कर सकते हैं। एसबीआई ने आगे कहा कि योनो लाइट ऐप में एम-पासबुक में आप अपना पासबुक देख सकते हैं।

आपको बता दे कि ये कैसे काम करता है

पहले तो बारकोड स्टिकर के लिए अपनी शाखा जाएं। कायोस्क पर अपनी भाषा का चयन करें

अपने पासबुक का अंतिम प्रिंटेड पेज इंटर करें और अगर प्रिंटिंग एक पन्ने से ज्यादा है तो आप पलट सकते है।

इससे आपका समय भी बच सकता है। इसके साथ आप लाइन में लगने से बच सकते है।

योनो लाइट ऐप में एम-पासबुक के जरिए अपना पासबुक कैसे देखें

एसबीआई के योनो ऐप में आप अपनी आई डी या प्रोफाइल बना ले।

Accounts बटन पर क्लिक करें

इसके बाद ‘My Balance’ पर क्लिक करें

सेविंग अकाउंट का चयन करें

इसपर क्लिक करने के बाद आप तमाम ट्रांजैक्शंस देख सकते हैं, जो एमपासबुक है।