कोरोना की चपेट में आए RSS प्रमुख मोहन भागवत , अस्पताल में भर्ती

संघ ने यह जानकारी दी कि अस्पताल सूत्रों ने बताया है, भागवत को अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि भागवत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

देश में लगातार कोरोना (COVID-19) के दूसरे लहर का कहर बढ़ता जडा रहा है। ऐसे में कई बड़ी हस्तियां भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।