51,200 रुपये में खरीदे Hero की ये जबरदस्त बाइक, माइलेज जानकर चौक जाएंगे आप

Hero HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है.

Hero HF Deluxe में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है. इसके साथ ही इसके रियर में 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है. सुरक्षा के लिए इसमें ग्राहकों को CBS फीचर मिलता है.

Hero HF Deluxe वेरिएंट और कीमत किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI: 51,200  किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI: 50,200
  सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s: 59,900

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया है. जो 8.2bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इसके साथ ही इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. वहीं हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि, ये बाइक 83kmpl का माइलेज देती है.

इस समय पूरे देश में पेट्रोल के दाम 90 रुपये से ज्यादा है. ऐसे में यदि आप अपना खर्चा कम करने के लिए ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खोज रहे है.

तो आपके लिए हीरो HF Deluxe बाइक एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 50,200 रुपये है और ये बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है. आइए जानते है इस बाइक के बारे में..