गुस्से में आकर रोनाल्डो ने किया ये काम, देखते रह गए फैंस

सर्बिया के साथ पिछले शनिवार को हुआ मैच 2-2 से ड्रा रहा। ये मैच पुर्तगाल जीत सकती थी, लेकिन आखिरी में किए रोनाल्डो के गोल को अमान्य करार दिया गया। जिसके बाद वह गुस्से से मैदान से बाहर जाने लगे और आर्मबैंड फेंक दिया था। मैच के बाद इस बैंड को चैरिटी समूह को दे दिया।

पिछले सप्ताह बेलग्रेड में पुर्तगाल के विश्व कप क्वालीफायर के दौरान दुनिया को महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने जिस आर्मबैंड (Armband) को गुस्से में फेंका था।

अब उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने 64,000 यूरो (55 लाख 22 हजार रुपये) में खरीद लिया है। सर्बिया स्टेट टीवी ने शुक्रवार को बताया कि नीलामी से आए पैसे से 6 महीने के बच्चे का इलाज करवाया जाएगा।

बताया जा रहा है, कि सर्बिया के एक मानवतावादी समूह ने रीढ़ की हड्डी की बीमारी का सामना कर रहे छह महीने के बच्चे के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए इस नीले रंग की आर्मबैंड की ऑनलाइन नीलामी की थी।