रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के इन 5 खिलाडियों को बताया सर्वश्रेष्ठ

रोहित शर्मा की गिनती विश्व क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ियों में होती है। हिटमैन के नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं । वह दुनिया एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिसने वनडे क्रिकेट के तीन दोहरे शतक लगाए हैं। अब वह इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए नजर आए । रोहित शर्मा ने इस दौरान भारत के उन सर्वश्रेष्ठ पांच बल्लेबाज़ों के नाम लिए जिनके साथ वह खेल चुके हैं।

रोहित शर्मा ने जिन पांच सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों के नाम लिए, उनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का नाम शामिल है। रोहित ने यह भी बताया कि जब मैं युवा था तो मैंने सचिन पाजी के अलावा किसी और को नहीं देखा। इसके बाद मैंने दूसरे क्रिकेटरों को फॉलो करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 2002 की इंग्लैंड सीरीज में कई शतक लगाए ।