रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध (India vs South Africa) शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं इनमें एक रिकॉर्ड वो भी है, जिसके चलते डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को संसार का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के मुद्दे में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीसरे टेस्ट मैच में 255 गेंदों पर 212 रन की पारी खेली उन्होंने इस दौरान 28 चौके  छह छक्के लगाए रोहित ने 249 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया वैसे यह उनका इस सीरीज में तीसरा शतक है वे इस सीरीज में 529 रन बना चुके हैं  वे दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं

रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर 12 टेस्ट की 18 पारियों में 1298 रन बना चुके हैं घरेलू मैचों में रोहित शर्मा की औसत 99.84 है इस तरह घरेलू मैचों में उनका औसत ऑस्ट्रेलियाई महान डॉन ब्रैडमैन से भी अधिक हो गया है ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 थी

रोहित शर्मा घरेलू मैचों में छह शतक  पांच अर्धशतक लगा चुके हैं ब्रैडमैन ने घरेलू मैदान पर 33 मैच खेले थे उन्होंने इन मैचों में 98.22 की औसत से 4322 रन बनाए हैं, जिनमें 18 शतक  10 अर्धशतक शामिल हैं

रोहित टेस्ट  वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले संसार के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग  क्रिस गेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं डॉन ब्रैडमैन की बात करें तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 12 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं जब वे क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय थे, तब वनडे या टी20 क्रिकेट अस्तित्व में नहीं था