रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के इस नए गाने ने मचाया धमाल , बार – बार देख रहे लोग

रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के नए गाने ‘जवानी लागे पान’ के प्रोमो वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट कमेंट बॉक्स आपको दर्शकों के तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने के लिए मिलेंगे. इसमें रितेश और अक्षरा फैन उनके गाने और एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

जल्द ही इसका पूरा वीडियो भी जारी कर दिया जाएगा. प्रोमो से पहले इस गाने को ऑडियो में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिला था. वैसा ही प्यार अब प्रोमो को भी मिल रहा है. खबर बनाए जाने तक वीडियो को रिलीज किए हुए महज 14 घंटे ही हुए हैं और इसे 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ नया सॉन्ग ‘जवानी लागे पान’ (Jawani Lage Paan Ki Dukan) का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है.