महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में गई 322 की जान

देशभर में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए. यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं.

इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,799,746 हो गए हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 843,779 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. शहर में डबलिंग रेट 35 दिन पर पहुंच गया है. मुंबई में मौजूदा समय में 789 इमारतें सील हैं. वहीं,सक्रिय मामलों की संख्या 81,886 हो गई हैं.

पिछले 24 घंटे में नागपुर में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में 5,338 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही नागपुर में बुधवार को 19,191 लोगो ने कोरोना की जांच कराई है.

पिछले महीने से नागपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 से 60 के बीच बना हुआ है. वहीं हर रोज 3,000 से 4,000 के करीब लोग पॉजिटिव पाए जा रहे है. नागपुर में एहतियात के बाद भी कोरोना के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं.

फिलहाल महाराष्ट्र में 5,01,559 सक्रिय मामले हैं. सूबे में मौजूदा समय में 25,78,530 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 21,212 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.अबतक 2,11,48,736 सैंपल्स की जांच में से 31,73,261 जांच सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के 59,907 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि 322 लोगों की जान चली गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.79 फीसदी है.